जब से शरण तेरी आया, मेरे राम।🙏❤️
Jab Se Sharan Teri Aaya, Mere Ram.
What better time to sing this timeless composition by Sharma Bandhu than on the occasion of the auspicious Pran Pratishtha at Ayodhya on Jan 22nd.
Enjoy his grand welcome and this melody.
Share the music & the devotion ahead!
Lyrics:
शीतल बने आग चंदन के जैसी
राघव कृपा हो जो तेरी
उजियाली पूनम की हो जाएं रातें
जो थीं अमावस अंधेरी
युग-युग से प्यासी मरुभूमि ने
जैसे सावन का संदेस पाया
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है
मैं जबसे शरण तेरी आया, मेरे राम
जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर कि छाया
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है
मैं जबसे शरण तेरी आया, मेरे राम
........
#ayodhya #rammandir #jaishreeram
コメント